गुरुकुल पब्लिक स्कूल, नवादा की प्राथमिकता है, शिक्षा आपके लिए और आपके साथ। यानि, विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करना अवसाद की वजह न बन जाए, इस हेतु हम यहाँ उनके मौलिक और बौद्धिक विकास के लिए उन्हें कई प्रकार की अन्य सुविधाएँ मुहैया करवाते हैं। जैसे moral Activity, जहां बच्चे को दूसरों की मदद करना, आज्ञाकारी होना, परस्पर सहयोग की भावना विकसित करना एवम् अनुशासित रहना सिखाया जाता है।
आधुनिक युग में जब लगभग सारे कार्य कम्प्यूटर के माध्यम से होने लगे हैं, यह अतिआवश्यक हो जाता है कि बाल्यकाल से ही बच्चों को कम्प्यूटर की भी समुचित शिक्षा प्रदान की जाय ताकि आनेवाले भविष्य में वे प्रतियोगिता में पिछड़ न जायें। इस हेतु विद्यालय में "Fully Digital Computer Lab” की व्यवस्था है।
इसके अतिरिक्त बच्चों को science Lab, Fully Digital Computer Lab, Math Lab, Library, Music & Dance Classes, Smart Classes, Transport, playground, conference Hall के साथ- साथ छोटे-छोटे बच्चों के लिए एक सूक्ष्म प्रयास के अन्तर्गत Amusement World की भी सुविधा प्रदान की गई है जिससे उन बच्चों का सम्पर्ण विकास सम्भव हो सके।
विद्यालय प्रबंधक का यह प्रयास आप सभी अभिभावकों को भी पसन्द आए, हम सब यही कामना करते हैं।